वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले वाराणसी-प्रयागराज 6-लेन हाइवे के चौड़ीकरण का लोकार्पण किया। बता दें कि 73 किलोमीटर के इस हाइवे के चौड़ीकरण पर 2447 करोड़ रुपया खर्च किया गया है। 6 लेन का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने कहा कि, ‘मुझे याद है कि 2013 में मेरी पहली जनसभा इसी मैदान पर हुई थी। तब यहां से गुजरने वाला हाइवे 4 लेन का था। आज बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से ये 6 लेन का हो गया है।’ उन्होंने कहा कि, “इस हाइवे के चौड़ा होने से काशी और प्रयागराज के बीच आना जाना और आसान हो गया है। कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों और इस क्षेत्र के लोगों को होने वाली परेशानियां समाप्त हो जाएंगी। इसका लाभ कुंभ के दौरान भी मिलेगा। बता दें कि खंडूरी गांव से 6 लेन सड़क का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी डोमरी घाट से क्रूज के जरिए लतिया घाट पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। इस मौके पर पीएम मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि सोमवार को पीएम मोदी ने देव दीपावली कार्यक्रम में हिस्सा लिया। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी कोरोना महामारी के दौरान पहली बार बनारस दौरे पर हैं। फिलहाल इससे पहले वो वर्चुअली तरीके से कई मौकों पर जुड़कर कार्यक्रमों में हिस्सा ले चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी के आज के दौरे को लेकर धर्मनगरी काशी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। इस मौके पर सुरक्षा बलों की भारी तैनाती के अलावा, ड्रोन कैमरों का प्रयोग किया जा रहा है। वहीं स्थानीय लोगों द्वारा ड्रोन कैमरों के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
ऐसा लग रहा है जैसे आज पूर्णिमा पर देव दीपावली मनाती काशी, महादेव के माथे पर विराजमान चन्द्रमा की तरह चमक रही है।
काशी की महिमा ही ऐसी है।
– पीएम @narendramodi #DevDeepawaliWithPMModi pic.twitter.com/Y8aPovsll6
— BJP (@BJP4India) November 30, 2020