Spread the love
Mumbai: बॉलीवुड हिटमेकर व प्रसिद्ध म्यूज़िक कंपोजर अमाल मलिक ने सोनी म्यूज़िक इंडिया के साथ मिलकर अपना पहला पॉप सिंगल तू मेरा नहीं रिलीज किया, जिसे अमाल ने ही संगीतबद्ध और स्वरबद्ध किया है, और रश्मि विराग ने लिखा है। यह गाना अब श्रोताओं से खूब तारीफ बटोर रहा है। एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ, सुनील शेट्टी, मेलोडी क्वीन, श्रेया घोषाल, सुनिधि चौहान, हनी सिंह, रोचक कोहली, म्यूज़िक कंपोजर शेखर रवजियानी, प्रकृति कक्कड़, टोनी कक्कड़ और सुकृति कक्कड़ जैसे सेलेब्स को भी मलिक के पॉप डेब्यू का बेसब्री से इंतजार था।
Looking forward to it Rockstar! @AmaalMallik pic.twitter.com/jWgl2ToYcd
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) November 2, 2020
Spread the love