नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया (Australia) ने रविवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए दूसरे वनडे मैच (2nd ODI) में भारत (India) के खिलाफ 50 ओवरों में चार विकेट खोकर 389 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इस लक्ष्य को पाना भारतीय टीम के लिए नामुमकिन साबित हुआ। वह 51 रनों से मैच हार गई। मेहमान टीम पूरे ओवर खेलने के बाद नौ विकेट खोकर 338 ही बना सकी। भारत की लगातार दूसरी हार पर टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने निराशा जताई हैं। इरफान पठान ने ना सिर्फ भारत की हार पर निराशा जताई बल्कि मौजूदा भारतीय बॉलिंग के स्तर पर भी सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि गेंदबाजों को ऑस्ट्रेलिया में सही दिशा हासिल करनी चाहिए थी, लेकिन बॉलर यहां जद्दोजहद करते हुए नजर आए। टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने ट्वीट कर लिखा, ”हमारे गेंदबाजों की क्वालिटी पर सवाल नहीं उठा सकते लेकिन निरंतरता पर जरूर सवाल उठेंगे। ऑस्ट्रेलिया में जल्द सही दिशा को हासिल करना जरूरी है, जो कि अब तक नहीं हो पाया है।”

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत की लगातार दूसरी हार पर इरफान पठान ने जताई निराशा
Spread the love
Spread the love