जींद (हरियाणा) : किसान आंदोलन के 69वें दिन भारतीय किसान यूनियन यानी भाकियू नेता राकेश टिकैत ने हरियाणा के जींद में आयोजित किसान महापंचायत में एलान किया कि नये कृषि कानूनों को अगर सरकार ने वापस नहीं लिया तो वे गद्दी छोड़ने की बात करेंगे। भाकियू नेता टिकैत ने हरियाणा के जींद जिले स्थित कंडेला में आयोजित महापंचायत में उमड़ी भारी भीड़ को संबोधित किया। अपने संबोधन में टिकैत ने सवालिया लहजे में कहा, हमने तो सरकार से अभी बिल वापस लेने की मांग की है, अगर हमने गद्दी वापसी की बात कर दी तो सरकार का क्या होगा। उन्होंने चुनौती भरे अंदाज में कहा, अभी समय है सरकार संभल जाए। राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार के पास अक्टूबर तक का समय है। अगर इस बीच सरकार ने किसानों की मांगें नहीं मानी तो वे 44 लाख ट्रैक्टर के साथ मार्च निकालेंगे। जानकारी के अनुसार, जींद में आयोजित इस महापंचायत में हरियाणा के तकरीबन 50 खापों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। किसानों की इस महापंचायत में नये कृषि कानूनों को वापस लेने और न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी पर कानून बनाने समेत पांच प्रस्ताव पारित हुए। टिकैत की मौजूदगी में पारित इन पांच प्रस्तावों में स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट लागू करने की मांग की है। इसके साथ-साथ 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के बाद से लापता किसानों का पता लगाने और आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग भी शामिल है। महापंचायत के दौरान मंच पर काफी ज्यादा लोगों के होने के चलते मंच गिर गया।

बिल वापस ले सरकार नहीं तो गद्दी वापसी की बात करेंगे हम : टिकैत
Spread the love
Spread the love