नई दिल्ली। देश में कोरोना टीकाकरण से पहले सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के तमाम मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में सभी राज्य टीकाकरण अभियान को लेकर तैयारियों का ब्योरा पेश किया गया। बता दें कि ये बैठक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हो रही है। इस बैठक में पीएम मोदी राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ वैक्सीनेशन पर मंथन रहे हैं। गौरतलब है कि देश में 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है। ऐसे में पीएम मोदी ने इसे कोरोना के खिलाफ महत्वपूर्ण पड़ाव बताया। मुख्यमंत्रियों संग बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि, हमारा देश कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक निर्णायक चरण में प्रवेश कर रहा है। ये चरण है वैक्सीनेशन का। 16 जनवरी से हम दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू कर रहे हैं।
इस अभियान को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि, कोरोना की वैक्सीन सबसे पहले फ्रंट लाइन वर्कर्स को लगेगी। इसके बाद सफाई कर्मियों को टीका लगेगा। इसके बाद पुलिसकर्मियों, सुरक्षाकर्मियों, सुरक्षा बल के जवानों को कोरोना का वैक्सीनेशन होगा। दूसरे चरण में 50 वर्ष से ऊपर के लोगों और जो लोग संक्रमण के लिए ज्यादा संवेदनशील हैं, उन्हें टीका लगेगा। उन्होंने कहा कि, हमारी कोशिश सबसे पहले उन लोगों तक कोरोना वैक्सीन पहुंचाने की है, जो देशवासियों की स्वास्थ्य सेवाओं में लगे हुए हैं। इसके साथ-साथ जो दूसरे फ्रंट लाइन वर्कर्स हैं उन्हें भी पहले चरणों में टीका लगाया जाएगा।
पीएम मोदी ने कहा कि, भारत के लिए गौरव की बात है कि जिन दो वैक्सीन को इमरजेंसी यूज को लेकर मंजूरी मिली है, वो दोनों ही मेड इन इंडिया हैं। भारत को टीकाकरण का जो अनुभव है, जो दूर-सुदूर क्षेत्रों तक पहुंचने की व्यवस्थाएं हैं वो कोरोना टीकाकरण में बहुत काम आने वाली हैं।

सबसे पहले फ्रंट लाइन वर्कर्स को लगेगी वैक्सीन – PM मोदी
Spread the love
Spread the love