Mumbai: अक्षय कुमार की चर्चित फिल्म ‘लक्ष्मी’ रिलीज हो गई है। इस फिल्म को मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही हैं। कुछ लोगों को ये फिल्म पसंद आ रही है और अक्षय कुमार के रोल को पसंद किया जा रहा है। लेकिन कुछ लोगों का कहना है कि इस फिल्म में कुछ खास नहीं है और ये फिल्म कंचना की हूबहू कॉपी है। सोशल मीडिया (Social Media) पर यूजर्स का एक तबका इस फिल्म और अक्षय कुमार को सपोर्ट कर रहा है वहीं, दूसरा तबका इसे नापसंद कर रहा है। फिल्म ‘लक्ष्मी’ एक हॉरर-कॉमेडी है। जिसमें ट्रांसजेंडरों के संवेदनशील मुद्दे को उठाया है। मगर इन मुद्दों और संदेशों के बीच फिल्म की कहानी पूरी तरह डगमगा जाती है। कई जगह कहानी अपनी मूल मुद्दे से भटक जाती है। कहानी दर्शकों का मनोरंजन करने में कामयाब नजर नहीं आती है। हालांकि अक्षय कुमार ने फिल्म में दमदार एक्टिंग की है। आसिफ के किरदार को अक्षय ने काफी अच्छे से निभाया, वहीं जब आसिफ पर ट्रांसजेंडर का भूत सवार हो जाता है तब अक्षय की एक्टिंग देखने लायक है।
#Laxmii breaks all records to become the biggest opening movie ever on Disney+ Hotstar VIP! Thank you for all the love. Subscribe now to watch the entertainment blockbuster of the year. 🙌🏻#FoxStarStudios #DisneyPlusHotstarMultiplex #YehDiwaliLaxmiiWali pic.twitter.com/QdCIl4t6gX
— Disney+HotstarVIP (@DisneyplusHSVIP) November 10, 2020