Spread the love
Mumbai: वरुण धवन और सारा अली खान की आने वाली फिल्म ‘कुली नंबर 1’ का एक और धमाकेदार गाना ‘तुझको मिर्ची लगी तो’ रिलीज कर दिया गया है। यह गाना पुरानी ‘कुली नंबर 1’ के गाने का ही रीक्रिएट वर्जन है जिसमें वरुण धवन और सारा अली खान जमकर ठुमके लगाते दिख रहे हैं। हालांकि पुराने गाने की तरह इस गाने को भी कुमार सानू और अल्का याग्निक ने ही गाया है। अब इस रीक्रिएट गाने को लिलो जॉर्ज और डीजे चीता ने रीक्रिएट कर और तड़क-भड़क वाला बना दिया है। गाने में वरुण धवन और सारा अली खान के चमकीले कपड़े और जोरदार लटके-झटके देखने में फैन्स को जरूर मजा आएगा। इस गाने में सारा और पूनम तिवारी ने भी अपनी आवाज दी है।
देखें वीडियो:
Spread the love