नयी दिल्ली : लड़ाकू विमानों की कमी से जूझ रही वायु सेना को जल्द ही देश में बने 83 तेजस लड़ाकू विमान मिलेंगे। इस पर करीब 48 हजार करोड़ रुपए की लागत आएगी। इन विमानों के बेड़े में शामिल होने से वायु सेना की ताकत बढ़ेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा मामलों की समिति की बैठक में इस खरीद को मंजूरी दी गई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा मामलों की समिति ने वायु सेना के लिए 83 हल्के लड़ाकू विमान तेजस की खरीद को मंजूरी दे दी है। सिंह ने कहा कि जिन स्वदेशी तेजस मार्क-1ए विमानों की खरीद की मंजूरी दी गई है वे आने वाले समय में वायु सेना की रीढ़ बनकर उभरेंगे। चौथी पीढ़ी के ये लड़ाकू विमान ऐसी अनेक नई प्रौद्योगिकियों से लैस हैं जो भारत में पहले नहीं थी। तेजस मार्क-1ए में इस्तेमाल किए गए कलपुजरें और प्रौद्योगिकी में से 50 फीसद स्वदेशी है जिसे जल्द ही बढ़ाकर 60 फीसद किया जाएगा।

48 हजार करोड़ के 83 तेजस विमानों की खरीद को मंजूरी
Spread the love
Spread the love