Mumbai: महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस एक बार फिर चर्चा में हैं। दरअसल, उनका नया गाना ‘ये नयन डरे डरे’ रिलीज हुआ है। अमृता फडणवीस ने अपने नए गाने को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उनके इस गाने को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इस गाने को 24 घंटे में साढ़े तीन लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। अमृता फडणवीस ने वैलेंटाइन डे के मौके पर अपने नए गाने ‘ये नयन डरे डरे’ को रिलीज किया है। गाने में लाल ड्रेस में नजर आ रहीं अमृता फडणवीस काफी खूबसूरत लग रही हैं। इस गाने को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उन्होंने बताया है कि वे अपने वेलेंटाइन के साथ बेहद खुश हैं। बताते चलें कि अमृता फडणवीस ने नए गाने ‘ये नयन डरे डरे’ को खुद ही गाया और परफॉर्म किया है। इस गाने से पहले भी अमृता फडणवीस ने कई गाने गाए हैं। उनका एक अल्बम अमिताभ बच्चन के साथ भी रिलीज हो चुका है।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस फिर चर्चा में , नया गाना ‘ये नयन डरे डरे’ रिलीज
Spread the love
Spread the love