रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 18 रन से हराया

लखनऊ। आईपीएल के 16वें सीजन का 43वां लीग मुकाबला लो स्कोरिंग जरूर रहा लेकिन मुकाबले में रोमांच पूरी तरह से सभी फैंस को देखने को मिला। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स से अपनी पिछली हार का हिसाब बराबर करते हुए 18 रनों से मैच को अपने नाम किया। 127 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम 19.5 ओवरों में 108 के स्कोर पर सिमट गई। आरसीबी के लिए गेंदबाजी में कर्ण शर्मा और हेजलवुड ने 2-2 अपने नाम किए।
कप्तान केएल राहुल का फील्डिंग के समय चोटिल होने की वजह से लखनऊ की तरफ से लक्ष्य का पीछा करने काइल मेयर्स के साथ ओपनिंग में आयुष बडोनी को भेजा गया। आरसीबी ने लखनऊ को शून्य के स्कोर पर ही पहला झटका काइल मेयर्स के रूप में दिया जो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद लखनऊ को 19 के स्कोर पर क्रुणाल पांड्या के रूप में दूसरा झटका लगा जो ग्लेन मैक्सवेल के खिलाफ बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में 14 के निजी स्कोर पर कोहली को अपना कैच थमा बैठे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

पूर्व क्रिकेटर का 92 साल की उम्र में निधन, क्रिकेट जगत में शोक की लहर

  Raman Subba Row: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के बीच क्रिकेट जगत के लिए बुरी खबर सामने आई है। इससे पूरा क्रिकेट जगत और खेल जगत दुखी है। इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर रमन सुब्बा रो का 92 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह इंग्लैंड के पुरुष टेस्ट के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी थे। […]

PBKS Vs MI: मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 9 रन से हराया

  UNN@ PBKS vs MI: IPL 2024 के 33वें मुकाबले में गुरुवार को मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 9 रन से हराया। चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेले गए इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 192 रन […]