Mumbai: आलिया भट्ट पिछले दिनों अपने म्यूजिक विडियो को लेकर चर्चा में हैं। यह सॉन्ग उन्होंने मशहूर सिंगर-रैपर दूरबीन के साथ गाया है जो अपने पिछले सॉन्ग ‘लैम्बर्गिनी’ से काफी फेमस हो चुके हैं। एक दिन पहले ही आलिया ने गाने के सिंगर्स के साथ सॉन्ग का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर रिलीज किया था और अब उन्होंने इसका एक टीजर विडियो भी शेयर किया है। आलिया के सॉन्ग का टीजर रिलीज किए जाने के बाद फैन्स बेसब्री से इस गाने के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले ही आलिया को अपनी बेस्ट फ्रेंड के संगीत में दूरबीन के हिट सॉन्ग ‘लेम्बर्गिनी’ पर डान्स करते हुए देखा गया था और इसका विडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया था। वैसे आलिया इससे पहले भी अपनी फिल्मों के गाने ‘समझावां’ और ‘इक कुडी’ के वर्जन को अपनी आवाज दे चुकी हैं।
The Prada Song 💓 @Jjust_music #thedoorbeen #katalystworld pic.twitter.com/sfrSnURdle
— Alia Bhatt (@aliaa08) August 12, 2019